बंद करे

मसानजोर डैम

दिशा
श्रेणी अन्य

मसानजोर दुमका जिले में स्थित एक प्रसिद्ध पिकनिक एवं पर्यटक स्थल है। जो दुमका से लगभग 31 कि0मी0 की दुरी पर है। मुख्यतः यह जगह जल विद्युत बिजली पैदा करने का जगह है। लेकिन समय बितने के साथ-साथ यह जगह पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय केन्द्र बन गया है। यह स्थल चारो ओर पहाड़ियों एवं जंगलों से घिरा हुआ है तथा नीचे की पहाड़ी पर सुंदर उद्यान एवं नदी के किनारे दो खुबसुरत डाकबंगले स्थित है जो बेहत सुंदर एवं आकर्षण का केन्द्र है। यह स्थल झारखंड के साथ-साथ सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के भी प्रमुख स्थल तारापीठ एवं रामपुरहाट से जुड़ा हुआ हैं।

फोटो गैलरी

  • मसानजोर डैम
  • मसानजोर डैम
  • रात्रि के समय मसानजोर डैम

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्टए कोलकाता 300 किलोमीटर की दुरी पर हैं।

ट्रेन द्वारा

यह दुमका रेलवे स्टेशन से लगभग 30 किमी और सीउडी रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है।

सड़क के द्वारा

यह सड़क मार्ग से झारखंड जिला और पचिम बंगाल से जुड़ा हुआ है। यह दुमका से लगभग 30 किमी और तारापीट (रामपुरहाट) से 70 किलोमीटर की दूरी पर है।