• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कैसे पहुंचें

वायु मार्ग से

दुमका से निकतम हवाई अड्डे विरसा मुंडा हवाईअड्डा , रांची, जय प्रकाश नारायण हवाईअड्डा ,पटना, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाईअड्डा, कोलकाता हैं।

सड़क मार्ग

दुमका पहुचने के लिए सड़क मार्ग सबसे सुगम एवं सुलभ माध्यम है।  सरकार एवं प्राइवेट एजेंसी के द्रारा बस सर्विसेज  चलायी जा रही है,  दुमका से राँची एवं कोलकाता के लिए रात में लग्सरी बस की सुबिधा है ।

रेल मार्ग

एक छोटे शहर होने के बावजूद दुमका अपने परोसी शहर जैसे देबघर, भागलपुर (बिहार) तथा रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल) से रेल मार्ग द्रारा भी जुड़ा हुआ है। इन शहरो के लिए इन्टरसिटी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही यह राजधानी राँची से भी रेल लाइन द्रारा जुड़ा हुआ है। अब अंतर जिला रेल यात्रा ज्यादा आरामदायक तथा कम खर्चीला है।